अजमेर जिले में 17 एवं 18 दिसम्बर को रहेगी पेयजल आपूर्ति प्रभावित
अजमेर जिले में 17 एवं 18 दिसम्बर को रहेगी पेयजल आपूर्ति प्रभावित

अजमेर जिले में 17 एवं 18 दिसम्बर को रहेगी पेयजल आपूर्ति प्रभावित

अजमेर, 15 दिसम्बर(हि.स.)। बीसलपुर परियोजना के अंतर्गत मरम्मत कार्य के कारण आगामी 17 एवं 18 दिसम्बर को जिले में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी। जन स्वास्थ्य आभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सी.एल. जाटव ने बताया कि बीसलपुर-अजमेर जल प्रदाय योजना के अंतर्गत केकड़ी में स्थापित नए पम्प हाउस पर पम्पसेट की मरम्मत, वॉल्व बदलने, थाडोली पम्पिंग स्टेशन के कॉमन हैडर में लिकेज की मरम्मत करने, केकड़ी-नसीराबाद एमएस पाइपलाइन का मरम्मत कार्य तथा नसीराबाद पम्पिंग स्टेशन पर मरम्मत कार्य किया जाना प्रस्तावित है। इस कारण बीसलपुर परियोजना के मुख्य पम्पिंग स्टेशनों एवं पाइपलाइन पर 16 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे से 50 घण्टे का शटडाउन लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शटडाउन के कारण जिले के अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, केकड़ी, सरवाड़, पुष्कर तथा इनके पेराफेरी गांवो के साथ-साथ पीसांगन एवं जवाजा के ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 17 एवं 18 दिसम्बर को पेयजल व्यवस्था प्रभावित रहेगी। पेयजल आपूर्ति में व्यवधान के कारण पेयजल वितरण का अंतराल भी बढ़ेगा। इस संबंध में आमजन से पेयजल के समूचित भंडारण एवं मितव्ययतापूर्वक उपयोग करने की अपेक्षा की जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in