शुरू हुआ मलमास, 16 अक्टूबर तक नहीं होंगे शुभ कार्य
शुरू हुआ मलमास, 16 अक्टूबर तक नहीं होंगे शुभ कार्य

शुरू हुआ मलमास, 16 अक्टूबर तक नहीं होंगे शुभ कार्य

चंडीगढ़, 18 सितम्बर (हि.स.)। शुक्रवार से शुरू हुआ मलमास 16 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान भारत में लाखों सनातन धर्मी के लोग अपने बच्चों की शादियां नहीं रचा सकेंगे। प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा (जैतो) ने बताया कि हिंदू शास्त्रों के मुताबिक मलमास लगने पर कोई भी शुभ कार्य जैसे- विवाह, मुंडन, नवगृह प्रवेश, नया वाहन व भूमि, देव प्रतिष्ठा, तालाब, कुआं, पहली बार किसी देवता या तीर्थ स्थल के दर्शन, राज्याभिषेक आदि नहीं करना चाहिए। ये हिन्दू शास्त्रों के मुताबिक निषेध हैं। पंडित शिव कुमार ने कहा कि लाखों सनातन धर्मी व अन्य वर्गों के लोग अपने बच्चों की शादियां शुभ मुहूर्त में ही करना चाहते हैं। मलमास होने से अब करीब 1 मास तक लाखों कुंवारों को अपनी शादियों की शहनाइयों का इंतजार करना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in