विजीलैंस ने कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए किया काबू
विजीलैंस ने कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए किया काबू

विजीलैंस ने कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति को रिश्वत लेते हुए किया काबू

चंडीगढ़, 9 जून (हि स ) : पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज घल्ल कलाँ जि़ला मोगा में तैनात कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति को 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कानूनगो चमकौर सिंह और उसका साथी जो बतौर ड्राइवर के तौर पर काम करता प्राइवेट व्यक्ति गुरचरन सिंह को शिकायतकर्ता परमजीत सिंह निवासी गाँव दुन्नेके जि़ला मोगा की शिकायत पर 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया गया। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति द्वारा उसके रिहायशी प्लॉट की माप करने के बदले 10,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 5,000 में तय हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि उसकी तरफ से पहली किस्त के 2500 रुपए उक्त कानूनगो को अदा किए जा चुके हैं। शिकायतकर्ता की जानकारी को जाँचने के बाद विजीलैंस ने दो गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किस्त के 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए उक्त दोषी कानूनगो और प्राइवेट व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों दोषियों के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in