मोहाली के डेराबस्सी में निर्माणधीन इमारत गिरने से तीन की मौत
मोहाली के डेराबस्सी में निर्माणधीन इमारत गिरने से तीन की मौत

मोहाली के डेराबस्सी में निर्माणधीन इमारत गिरने से तीन की मौत

एनडीआरएफ द्वारा रात कार्य जारी, 8 लोग दबे होने की आशंका चंडीगढ़, 24 सितम्बर (हि.स.)। पंजाब के जिला मोहाली में हलका डेराबस्सी के मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के पास निर्माणधीन दो मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई जबकि करीब आठ लोग दबे होने की आशंका जताई जा रही है। मोहाली प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीमों द्वारा राहत कार्य जारी है। मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाले का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह इमारत में काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक इमारत गिर गई। इमारत गिरने के धमाके से आस पास के घरों में रह रहे लोग निकल कर बाहर निकल आए। जहांं इमारत गिरी पूरेे इलाके के लोग एकत्र हो गए। इलाके के लोगों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम एवं दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची। डेराबसी के एसडीएम कुलदीप बाबा ने हादसे वाली जगह का जाया लिया। हादसे के एक घंटे के बाद पंचकूला से एनडीआरएफ की टीम ने राहत कार्य शुरु किया। गुरुवार दोपहर तक तीन लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। मलबे में तकरीबन 8 लोग दबे होने की आशंका है। अभी भी एनडीआरएफ द्वारा राहत कार्य जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर छह मजदूर काम कर रहे थे, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों की संख्या अधिक हो सकती है। मलबे के नीचे आसपास के लोग भी दबे हो सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in