पंजाब सरकार कोरोना को काबू करने में हुई फेल:स्वीटी शर्मा
पंजाब सरकार कोरोना को काबू करने में हुई फेल:स्वीटी शर्मा

पंजाब सरकार कोरोना को काबू करने में हुई फेल:स्वीटी शर्मा

लालडू के बीस गावों में खोले आक्सीजन जांच केंद्र आप कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर फैलाएंगे जागरूकता मोहाली,13 सितंबर (हि.स.)। पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार प्रदेश में कोरोना को काबू करने में बुरी तरह से फेल साबित हुई है। पंजाब के मंत्रियों को चाहिए कि वह आम आदमी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे आक्सीजन जांच केंद्रों का विरोध करने की बजाए कोरोना नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार से ट्रेनिंग लें। उक्त विचार आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ महिला नेत्री स्वीटी शर्मा ने रविवार को लालडू के बीस गावों में आक्सीजन जांच केंद्रों की शुरूआत करने के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने आक्सीमीटर मित्रों को जांच किट सौंपते हुए कहा कि लालडू इलाके के गांव जौली, संगोथा, झरमड़ी, राणीमाजरा, बसौली, नगला व तसींबली समेत बीस गावों में पार्टी कार्यकर्ता रोजाना लोगों के घरों में जाकर न केवल आक्सीजन व पल्स की जांच करेंगे बल्कि आम लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करेंगे। स्वीटी शर्मा ने पंजाब सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि कोरोना के संदग्धि केसों की जांच के मामले में पंजाब सरकार के दावे पूरी तरह से फेल हैं। उन्होंने कहा डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र में कोरोना टेस्ट के नाम पर झूठे आंकड़े देकर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। आप नेत्री ने कहा कि जिस दिन से पंजाब में कोरोना फैला है उस दिन से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने फार्म हाउस में हैं। इसलिए उन्हें पंजाब के लोगों की वास्तविक स्थिति की जानकारी नहीं है। जब विपक्ष में रहते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर आक्सीजन जांच कर रहे हैं तो सरकार को दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन जांच के माध्यम से सरकार को टेस्टिंग संबंधी अपनी पोल खुलने का डर है। जिस कारण आम आदमी पार्टी का विरोध किया जा रहा है। इस अवसर पर विक्रम सिंह जौली, बलिहार सिंह, तरलोचन सिंह संगोथा, सेवा सिंह झरमड़ी, गुरप्रीत सिंह राणीमाजरा, जंग सिंह बसौली, हरीश कुमार नगला, राजकुमार तसींबली, सुखचैन सिंह बटौली, दर्शन सिंह जौला कलां, लाल सिंह जंडली, जौनी पॉल भागसी समेत कई नेताओं ने आक्सीमीटर किट लेकर अपने-अपने गांवों में सोमवार से जांच अभियान शुरू करने का ऐलान किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव / नरेन्द्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in