अमृतसर में बारिश बनी कहर, तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत
अमृतसर में बारिश बनी कहर, तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत

अमृतसर में बारिश बनी कहर, तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत

मरने वालों में 8 वर्षीय बच्ची,बुजुर्ग एवं 35 वर्षीय युवक शामिल चंडीगढ़,28 अगस्त (हि.स.)। पंजाब में बीती रात से सुबह तक हुई लगातार बारिश अमृतसर के एक इलाके में कहर बन गई। बारिश के चलते सुलतानविंड रोड़ पर स्थित गुरु नानकपुरा में तीन मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रुप में घायल हो गये। मरने वालों में 8 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों के सहयोग से मलबे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के अनुसार बारिश के दौरान सुबह 4 बजे के करीब गली नंबर दो में तीन मंजिला इमारत गिर गई। इमारत गिरने की आवाज सुनते ही इलाके के लोग एकत्र हो गये। जिनके सहयोग से पुलिस ने मलबे के नीच दबे छह लोगों को बाहर निकाला। घायल हालत में जिनको सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिनमें एक 8 साल की बच्ची, 35 साल का युवक एवं 75 सालक का बुजुर्ग शामिल है। घायल हुए तीन अन्य लोग अस्पताल में उपचारधीन है जिनका डॉक्टरों की टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/ नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in