अकाली दल के राजनीतिक सलाहकार थापर ने पार्टी छोड़ थामा भाजपा का कमल I
अकाली दल के राजनीतिक सलाहकार थापर ने पार्टी छोड़ थामा भाजपा का कमल I

अकाली दल के राजनीतिक सलाहकार थापर ने पार्टी छोड़ थामा भाजपा का कमल I

चंडीगढ़: 19 नवम्बर ( हि स ): विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारों में उथल-पुथल शुरू हो चुकी है I ऐसे कई दिग्गज नेता अपनी पार्टियाँ छोड़ अन्य दलों में शामिल हो रहे हैं I इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल (बा.) के राजनीतिक सलाहकार व प्रदेश प्रवक्ता अजय थापर ने अकाली दल को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया है I प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने भाजपा मुख्यालय, चंडीगढ़ में एक समागम के दौरान अजय थापर को भाजपा में शामिल करवाया I अश्वनी शर्मा ने इस अवसर पर अजय थापर का भाजपा परिवार में शामिल होने पर स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी I शर्मा ने कहा कि अजय थापर पंजाब की जनता की मुश्किलों को भली-भांति समझते हैं और पिछले काफी समय से जनता की आवाज उठाते रहे हैं I भाजपा हमेशा से ही जनता की आवाज बुलंद करती आई है और अजय थापर भाजपा से जुड़ कर प्रदेश की जनता की आवाज को प्रदेश सरकार के कानों तक पहुँचाने का कार्य बखूबी निभाएंगे I शर्मा ने कहाकि दूसरे दलों को अलविदा कह कर भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है I प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी की राष्ट्रहित व जन-कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर कई विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्त्ता व बुद्धिजीवी वर्ग के लोग निरंतर भाजपा से जुड़ रहे हैं I उन्होंने कहाकि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रदेश के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में समाने आएगा और प्रदेश की जनता के भरोसे की बदौलत प्रदेश में सत्ता में आएगी I अजय थापर ने इस अवसर पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व तथा प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए कहाकि वह पार्टी द्वारा जताए गए भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरेंगे तथा केंद्र सरकार की नीतियों व पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुँचा कर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे I इस अवसर पर संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, जिला अध्यक्ष हरिंदर कोहली, वरुण जिंदल, राहुल मेहता आदि उपस्थित थे I हिन्दुस्थान समाचार /नरेंद्र जग्गा /संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in