two-arrested-for-providing-bail-to-drug-addicts-based-on-fake-documents
two-arrested-for-providing-bail-to-drug-addicts-based-on-fake-documents

फर्जी दस्तावेजो के आधार पर नशा तस्कर की जमानत देने आए दो गिरफ्तार

लुधियाना , 15 फरवरी (हि.स) फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जेल में बंद नशा तस्कर की कोर्ट में जमानत देने पहुंचे दो लोगों को थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार करने व धोखाधड़ी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश करने करने के बाद रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ अदालत विजय कुमार पी.सी.एस ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट क्लास-1 के निर्देशों पर कार्रवाई की गई है। आरोपियों की पहचान गांव हास कलां के रहने वाले चमकौर सिंह व न्यू जनता नगर के रहने वाले दीपक कुमार के रूप में की गई है। सब इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने बताया कि आरोपी दीपक कुमार के खिलाफ थाना डाबा में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज है और आरोपी जेल में बंद है। उक्त आरोपी उसकी जमानत देने के लिए कोर्ट में आए थे। आरोपी ने जमानत देने के लिए अपने आधार कार्ड , हल्फिया बयान , बेल बांड व अन्य दस्तावेज जमा करवा दिए। जब जांच के दौरान आधार कार्ड के नंबर चैक किए गए तो पता चला कि उक्त नंबर दूसरी कोर्ट में किसी अन्य व्यक्ति की तरफ से प्रयोग किया गया था। शक होने पर दोनों के दस्तावेजों की जांच की गई तो पता चला कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किए हुए थे। आरोपियों से पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले किसी आरोपी की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत करवाई है। उनकी आपराधिक पृष्ठ भूमि को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / नरेंदर जग्गा .-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in