the-congress-said-that-the-victory-of-the-party-was-the-rage-of-the-agricultural-act-the-others-said-the-shock
the-congress-said-that-the-victory-of-the-party-was-the-rage-of-the-agricultural-act-the-others-said-the-shock

कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की जीत कृषि अधिनियम का रोष , बाकियों ने कहा धक्का हुआ

चंडीगढ़, 17 फरवरी ( हि स ): पंजाब में स्थानीय निकाय चुनावों का परिणाम काफी हद तक आ गया है। राज्य के आठ नगर निगमों और 109 नगर पालिकाओं में 2302 वार्डों के लिए कुल 9222 प्रत्याशी थे। परन्तु आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों में अभी तक निगम चुनावों में मात्र 9 से भी कम सीटों पर विजय प्राप्त की है। पार्टी ने इन चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी पहली बार पंजाब में निकाय चुनाव लड़ रही थी, पहला चुनाव के हिसाब से पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा है। आप के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि निकाय चुनाव के परिणाम 2022 चुनाव के लिए पार्टी के लिए अच्छा संकेत लेकर आया है। शहरी क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार बढ़ा है। शहरी क्षेत्रों में पार्टी का वोट शेयर काफी बढ़ा है। यह पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2022 चुनाव में शहरी क्षेत्रों में और भी मजबूत होकर उभरेगी। नतीजों के मुताबिक कांग्रेस ने 1815 वार्डों (म्यूंसिपल कौंसिलों) में से 1199 और नगर निगमों की 350 सीटों में से 281 पर जीत हासिल की है जबकि अकाली दल को म्यूंसिपल कौंसिलों में 289 और नगर निगमों में 33, भाजपा को म्यूंसिपल कौंसिलों में 38 और नगर निगमों में 20 और आप को म्यूंसिपल कौंसिलों में 57 और नगर निगमों में 9 सीटें हासिल हुई। बाकी की सीटों पर ज़्यादातर आज़ाद उम्मीदवारों का कब्ज़ा रहा जबकि बहुजन समाज पार्टी ( के) और सी.पी.आई. को क्रमवार 13 और 12 वार्डों में जीत हासिल हुई। राज्य के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने इस जीत पर कहा कि कृषि अधिनियमों को अमल में लाए जाने के बाद ये पहले बड़े चुनाव थे ,जिन्होंने लोगों में भाजपा के खि़लाफ़ पाए जा रहे रोष को उजागर किया है. अकाली दल ने आज कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने राज्य प्रायोजित दमन का सहारा लेकर नगर निगम चुनावों में जीत हासिल की। उन्होने अकाली वर्करों की निर्भीकता के लिए सराहना की तथा कहा कि शिरोमणी अकाली दल भ्रष्ट तथा अक्षम कांग्रेस पार्टी के मुख्य विपक्ष के रूप में उभरी है। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in