sgpc-opens-25-bed-kovid-hospital-in-alamgir
sgpc-opens-25-bed-kovid-hospital-in-alamgir

एस.जी.पी.सी ने आलमगीर में 25 बेड कोविड अस्पताल खोला

तलवंडी साबो, भुल्लथ, पटियाला में भी अस्पताल खोलने की घोषणा लुधियाना, 07 मई (हिं. स.)। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने गुरुवार को आलमगीर स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब में 25 बेड का कोविड केयर सेंटर खोला। यह अस्पताल कोरोना महामारी से ग्रसित मरीजों को मुफ्त सुविधा प्रदान करेगा। इस सुविधा का उदघाटन करते हुए एसजीपीसी अध्यक्षा बीबी जागीर कौर ने बताया कि इस अस्पताल में इलाज,ऑक्सीजन व व अन्य दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करवाई जाएंगी। अस्पताल में गुरु रामदास मेडिकल कॉलेज व अस्पताल श्री अमृतसर साहिब के मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाएगी। उन्होंने एसजीपीसी के सदस्यों की इस पहल में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को श्रेय दिया। बीबी जागीर कौर ने खुलासा किया आने वाले दिनों में तख्त श्री दमदता साहिब तलवंडी साबो, भुल्लथ और पटियाला में भी शीघ्र ही तीन और कोविड केयर सेंटर खोले जाएंगे। इन अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन कंसट्रेटर आयात किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि मरीजों और परिवार के सदस्यों को सुपर स्पेशिएलिटी सुविधा में भेजने की आवश्यकता होने पर कोविड केयर सेंटर में पूरी तरह से लैस एम्बुलेंस की सुविधा भी होगी। सुखबीर सिंह बादल ने एसजीपीसी को मानवता के लिए डटकर खड़े होने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह समय की मांग है। एसजीपीसी इस ‘सेवा’ को अंजाम देने के लिए इस मौके पर आगे बढ़ी है। एक वीडियो संदेश में हुए अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि उन्हे सूचित किया गया था कि एसजीपीसी इस संकट की घड़ी में लोगों के जीवन को बचाने के लिए विभिन्न देशों से सैंकड़ों ऑक्सीजन कंसट्रेटर आयात कर रही है। उन्होने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से जीवन रक्षक प्रयास तेज करने तथा राज्य के लोगों के लिए 5000 ऑक्सीजन कंसट्रेटर के साथ साथ 50 लाख वैक्सीन की व्यवस्था करने की भी अपील की। उन्होने मुख्यमंत्री से चिकित्सा सेवा के खर्चो को नियमित करने और राज्य के फंडों से इलाज पर खर्च पर सब्सिडी देने की पहल करने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार / नरेंदर जग्गा / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in