जिला मानसा की मंडियों से 89.61 प्रतिशत गेहूं की रिकॉर्ड खरीद

जिला मानसा की मंडियों से 89.61 प्रतिशत गेहूं की रिकॉर्ड खरीद

मानसा , 23 अप्रैल: डिप्टी कमिश्नर श्री मोहिन्दर पाल ने बताया कि कल शाम तक विभिन्न सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिले की मंडियों से 3 लाख 61 हजार 49 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी। उन्होंने कहा कि मंडियों में कल तक कुल आवक 4 लाख 29 सौ मीट्रिक टन रही है, जिसमें से 89.61 प्रतिशत की खरीद हुई है।

आज यहां यह खुलासा करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि सरकारी खरीद एजेंसी पनग्रेन ने 1 लाख 29 हजार 847 मीट्रिक टन गेहूं, मार्कफेड 90 हजार 75 मीट्रिक टन, पनसप 81 हजार 625 मीट्रिक टन, वेयरहाउस 42 हजार 8585 मीट्रिक टन और एफसीआई 16 हजार 717 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की है। उन्होंने बताया के इन में से 2 लाख 18 हजार 155 मीट्रिक टन कल शाम तक इन एजेंसियों द्वारा लिफ्टिंग की गयी जो कि 61.42 प्रतिशत है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in