punjab-legislative-assembly-will-pay-tribute-to-the-farmers-who-died-in-the-farmers39-movement-in-the-budget-session
punjab-legislative-assembly-will-pay-tribute-to-the-farmers-who-died-in-the-farmers39-movement-in-the-budget-session

पंजाब विधान सभा बजट सत्र में किसान आंदोलन में दिवंगत हुए किसानों को श्र्द्धांजलि दी जाएगी

-सोमवार से शुरू होगा बजट सत्र चंडीगढ़ , 27 फरवरी ( हि स ): प्रथम मार्च से शुरू हो रहे पंजाब विधान सभा के बजट सत्र में इस बार तीन कृषि अधिनियमों के विरुद्ध आंदोलन में मौत का शिकार हुए किसानों और कोरोना से मारे गए लोगों को श्र्द्धांजलि दी जाएगी। सत्र के प्रथम दिन दिवंगत आत्मायों को श्र्द्धांजलि दी जानी है। अन्य दिवंगत लोगों के अतिरिक्त पंजाबी लोक गायक सरदूल सिकंदर भी इस सूची में शामिल है। पंजाब विधान सभा का बजट अब 8 की जगह 5 मार्च को प्रस्तुत होगा। ऐसा विपक्ष द्वारा बजट पर बहस के लिए उचित समय की मांग के बाद तब्दील किया गया है। बजट सत्र का प्रारम्भ राज्यपाल के अभिभाषण से होगा। पांच मार्च को ही 'कैग ' की रिपोर्टों पेश होगी। 10 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 6 और 7 मार्च का शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। विपक्ष आम आदमी पार्टी और अकाली दल ने पहले से ही घोषित कर रखा है कि सदन में सरकार से चार वर्ष की हिसाब माँगा जायेगा और लोगों से किये वायदों पर भी विपक्ष अपना लक्ष्य केंद्रित करेगा। दलित छात्रों के वजीफों का मुद्दा , शराब , ट्रांसपोर्ट , रेत माफिया के मुद्दे हावी रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा / संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in