punjab-7014-new-cases-76-deaths
punjab-7014-new-cases-76-deaths

पंजाबः 7014 नए मामले, 76 की मौत

चंडीगढ, 25 अप्रैल (हि.स) पंजाब सरकार की ओर से कोरोना के संक्रमण को रोकने के निरंतर प्रयास किए जा रहे है। सरकार की तरफ से मिशन फतेह के तहत स्वास्थ्य विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है, जो कि 24 घंटे काम कर रही है। इसके बावजूद रविवार को कोरोना के कारण राज्य भर में 76 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है जबकि 7014 नए मामलें सामने आए है। इस बीच ठीक होने वाले 5315 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। स्वास्थय विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक 69,61,532 सदिंग्ध लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। रविवार को विभाग की तरफ से पूरे राज्य में 58,286 लोगों के नमूने लिए गए है। राज्य में कुल मिलाकर अब तक 3,39,090 कोरोना संक्रमित केस पाए गए हैं।इनमें से 2,82,504 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके है। अभी 48,154 कोरोना पॉजिटिव केस हैं जिनमें से मात्र 584 मरीज आक्सीजन पर है और स्थिति गंभीर होने के कारण 74 लोगों को वेटिंलेटर पर रखा गया है। कोरोना के कारण पजाब में अब तक 8432 लोगों की मौत हो चुकी है । इसी बीच रविवार को 12,802 हेल्थ वर्करों व फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली खुराक व 1958 लोगों को दूसरी खुराक दी गई । अभी तक 5,82,275 लोगों को वैक्सीन का पहला इंजेक्शन और 1,69,344 लोगों को दूसरा इंजेक्शन लगाया जा चुका है। रविवार को पंजाब भर से जो 7014 नए मामले आए हैं उनमें लुधियाना से 1389 , जालंधर से 648 , पटियाला से 495 , एसएएस नगर से 893 , अमृतसर से 569 , गुरदासपुर से 317 ,बठिंडा से 464, होशियारपुर से 229, फिरोज़पुर से 70 , पठानकोट से 164 ,संगरूर से 133 , कपूरथला से 202 , फरीदकोट से 122 , श्री मुक्तसर साहिब से 300 , फाजि़ल्का से 173 , मोगा से 95 , रोपड़ से 107, फतेहगढ़ साहिब से 60 , बरनाला से 127 , तरन तारन से 84 ,एसबीएस नगर से 69 व मानसा से 250 नए मरीज सामने आए है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार/ नरेंदर जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in