primary-schools-of-punjab-will-open-from-1st-february
primary-schools-of-punjab-will-open-from-1st-february

1 फरवरी से खुलेंगे पंजाब के प्राइमरी स्कूल

चंडीगढ़, 29 जनवरी ( हि स ): पंजाब सरकार द्वारा प्री-प्राईमरी, पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए सशर्त चलते प्रथम फरवरी से राज्य के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राईवेट स्कूल खुलने जा रहे हैं। पूर्व वाले चरणों में नौवीं से बारहवीं, दूसरे पड़ाव में पाँचवी से आठवीं और फिर तीसरे पड़ाव में तीसरी और चैथी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले जा चुके हैं। पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंदर सिंगला अनुसार सरकार द्वारा जारी निर्देशों को लागू करवाने के लिए शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रबंधकों को सख्ती से कहा गया है, जिसमे बच्चों की आपसी दूरी का ध्यान रख कर बैठने की वव्यस्था करना , मास्क का प्रयोग करना, थोड़े समय के अंतराल के साथ बार-बार हाथों को धोने या सैनीटाईज करने आदि संबंधी बार -बार जागरूक करना यकीनी बनाया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा / संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in