ponzi-scheme-investment-racket-busted-five-arrested
ponzi-scheme-investment-racket-busted-five-arrested

पोंजी स्कीम निवेश रैकेट का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार

- पैसों को चार गुना करने और विदेशी यात्राओं का लोगों को देते थे लालच -फर्जी एसपियन ग्लोबल ऑनलाइन निवेश प्लेटफार्म में लोगों ने किया था करोड़ों का निवेश रूपनगर, 21 मई (हि.स.)। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में रोपड़ पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ऑनलाइन प्लेटफार्म को चलाने वाले लोग धोखाधड़ी करने के लिए निवेश करने वाले लोगों को पैसे दोगुना करने व विदेशी यात्राओं का लालच देते थे। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों से 8.2 लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपितों के खिलाफ थाना सिटी मोरिंडा में ओमप्रकाश शर्मा की शिकायत पर आईपीसी की धारा 406, 420, प्राइज चित और मनी सर्कुलेशन (बैनिंग) एक्ट के सेक्शन 4,5, और 6 चिटफंड एक्ट के सेक्शन 76 के अधीन मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की पहचान सिरसा के रहने वाले इकशित, भिवानी के रहने वाले अंकित, जीरकपुर के रहने वाले राकेश कुमार व मोहाली के रहने वाले गुरप्रीत सिंह व सचिनप्रीत सिद्धू के रूप में की गई है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस आनलाइन कंपनी में निवेश करने वाले ओमप्रकाश शर्मा ने शिकायत करते हुए बताया था कि उसने कंपनी में 16 लाख रुपये का अलग अलग आईडी के जरिए किया था। कंपनी ने पहले उसे दुबई के टूर के साथ 1 लाख 58 रुपये देने का वायदा किया था, बाद में कंपनी ने उन्हें 58 हजार रुपये देने की बात कहीं लेकिन कंपनी चला रहे लोगों ने धोखाधड़ी करते हुए उसे कुछ भी नहीं दिया। बार बार कहने पर कंपनी ने उन्हें बिल्कुल ही मना कर दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए उन्होंने एसएसपी रूप नगर अखिल चौधरी, एसपी हेडक्वॉर्टर अंकुर गुप्ता को एफआईआर दर्जकर जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच के दौरान साइबर सैल की सहायता से पुलिस ने मुम्बई स्थित बैंक खातों का पता लगाने में सफलता हासिल की, जिसमें लोगों के साथ धोखाधड़ी कर राशि ट्रास्फर की गई थी। इन बैंक खातों की स्टेटमैंटों की पड़ताल के बाद पता चला कि लोगों ने पूरे देश से इसी प्लेटफार्म पर करोड़ों रुपये का निवेश किया हुआ है। कैसे करते थे धोखाधड़ी, भारतीय करंसी को करते थे डॉलर में चेंज डीजीपी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि एसपियन ग्लोबल एक आनलाइन गेमिंग बैबसाइट ईएसपीएन ग्लोबल की एक प्रॉक्सी है, जोकि भोले-भाले लोगों को लालच में फसाकर पैसों को हफ्तावारी चार गुणा करने के साथ-साथ विदेशी यात्रओं की पेशकश भी करती है। उसके बाद उक्त धोखाधड़ी करने वाले लोग निवेश करने वालों को कुछ भी वापस नहीं करते थे। डीजीपी ने लोगों से अपील की कि वह ऐसी आनलाइन स्कीमों के प्रति सचेत रहें और किसी भी स्कीम और ऐसी स्कीमों के साथ जुड़े एजेंट की सही तस्दीक किये बिना निवेश न करें। एसएसपी रूप नगर अखिल चौधरी ने बताया कि कंपनी की तरफ से तीन निवेश स्लोटों की पेशकश की जाती थी, जिसमें 4 लाख 82 हजार रुपये, 7 लाख रुपये और 19 लाख 40 हजार रुपये की स्लोट रखी गई थी। जब कोई भी निवेशक एक स्लोट में निवेश करता है, उसके लिए इलेक्ट्रोनिक ट्रांजेकशन खरीद (ईपीटी) तैयार की जाती थी और वह भारतीय करंसी को ईपीटीज और डालरों में तबदील कर देती थी जिसके आधार पर ही हफ्तावारी वापसी का लालच दिया जाता था। एक ईपीटी एक डालर के बराबर है। लोगों को लुभावने के लिए विशेष सैमिनारों का आयोजन किया जाता था, जिसमें उन्हें कई सपने दिखा कर लालच दिया जाता था। चौधरी ने बताया कि यह एक क्रमबद्ध प्रणाली है जिसमें 13 रैंक हैं और जब कोई व्यक्ति ऐसी योजनाओं में और ज्यादा ग्राहकों को लाता है, तो सिस्टम में उसके रैंक में सुधार हो जाता है। हिन्दुस्थान समाचार/कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in