Phone recharges done through app, hackers blow millions from account
Phone recharges done through app, hackers blow millions from account

ऐप से करवाया फोन रिचार्ज, हैंकरों ने खाते से उड़ाए लाखों

लुधियाना, 4 जनवरी (हि.स) टिब्बा रोड़ के रहने वाले एक युवक को ऐप के जरिए अपना मोबाइल फोन रिचार्ज करवाना महंगा पड़ा। रिचार्ज के बाद हैंकरों ने उसके खाते से करीब 2 लाख रुपए की राशि उड़ा ली। कार्रवाई करते हुए थाना टिब्बा की पुलिस ने विशाल बिहार टिब्बा रोड़ के रहने वाले राहुल शर्मा की शिकायत पर साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान पुलिस ने अतंर सिंह, अनबारसू, इजलारसी, एस. वर्धराजन, आकाश सोनेकर, अलीजान एस.के के रूप में की है। पुलिस को दी शिकायत में युवक ने बताया कि उसने अपने मोबाइल के लिए ऐप के जरिए 219 रुपए का रिचार्ज करवाया था। लेकिन कुछ समय के बाद उसके खाते से फिर 219 रुपए काट लिए गए। उसने इसके लिए कस्मर केयर को कॉल की तो कॉल सुनने वाले व्यक्ति ने उससे जानकारी लेने के बाद उसके खाते से 1 लाख 89 हजार 232 रुपए उड़ा लिए। उसके बाद आरोपियों ने फोन उठाना बंद कर दिया। जांच अफसर ने बताया कि काफी लंबी जांच के बाद ही उक्त आरोपियों के बारे में पता चला। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए रेड कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / गौतम / नरेन्द्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in