overcome-drug-trafficker-going-to-supply-4-thousand-drugs
overcome-drug-trafficker-going-to-supply-4-thousand-drugs

4 हजार नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहा नशा तस्कर काबू

लुधियाना, 19 फरवरी (हि.स) पुलिस कमिशनरेट लुधियाना की तरफ से समाज विरोधी व नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहित के चलते पुलिस टीम ने नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहे नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस ने आरोपी से 4 हजार नशीली गोलियां बरामद कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी गोपाल नगर हैबोवाल का रहने वाला राज कुमार है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने बताया कि थाना डिवीजन नंबर 5 की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी कार में सवार होकर इलाके में नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहा है। सूचना क आधार पर पुलिस टीम ने उसकी कार को रोक कर तलाशी ली तो उसकी कार से 1200 गोलियां एलपराजोलम व 2820 गोलियां टराडोल हाईडरोकलोराइड बरामद की है। आरोपी के पास कोई भी बिल भी नहीं था। पुलिस ने आरोपी की कार को कब्जे में ले लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसकी हेयर सैलून की दुकान है और उसी की आड़ में वह नशीली दवाइयां सप्लाइ करने का धंधा करता है। उसके दो साथी बोबी शर्मा व धीरज कुमार भी नशा बेचने का धंधा करते है और दोनों की जेल में बंद है। आरोपी ने बताया कि वह किला मोहल्ला के किसी व्यक्ति से नशा खरीद कर लाता है और आगे अलग अलग इलाकों में सप्लाई करता है। आरोपी के खिलाफ पहले भी थाना जगराओं में नशा तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज है और आरोपी जेल से जमानत पर वापस आया है। जांच अफसर ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों को लेकर भी जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार / नरेंदर जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in