india-hoists-the-tricolor-on-the-international-border-higher-than-the-flag-of-pakistan
india-hoists-the-tricolor-on-the-international-border-higher-than-the-flag-of-pakistan

भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर लहराया तिरंगा , पाकिस्तान के झंडे से भी है ऊँचा

फ़िरोज़पुर , 13 फरवरी ( हि.स )। भारत ने पाकिस्तान सीमा के करीब पंजाब के फ़िरोज़पुर की हुसैनीवाला सीमा पर 165 फुट ऊँचा तिरंगा लहरा दिया है। सीमा से सटे पाकिस्तान के गंडा सिंह बार्डर में पाकिस्तानी झंडा 140 फुट ऊँचा है। जो अब भारत के तिरंगे से छोटा रह गया है। पंजाब के फ़िरोज़पुर के कांग्रेसी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को लहराया। इस पर पंजाब सरकार ने 18 लाख रूपए खर्च किये है। इस अवसर पर बोलते हुए विधायक ने कहा कि भारत का ध्वज पाकिस्तानी में ये सन्देश देगा कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर भी सतर्क है और शांति का सन्देश भी देता है। उन्होंने ये भी कहा कि सम्बन्ध बेहतर हो तो फ़िरोज़पुर से भारत -पाकिस्तान के मध्य व्यापर का पुराने मार्ग का खुलना संभव हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in