gangster-gavi39s-five-accomplices-arrested-with-heroin-foreign-weapons-and-three-cars
gangster-gavi39s-five-accomplices-arrested-with-heroin-foreign-weapons-and-three-cars

गैंगस्टर गैवी के पांच साथी करोड़ों की हेरोइन,विदेशी हथियार व तीन कारों समेत गिरफ्तार

--जाली पासपोर्ट बनाकर पुर्तगाल में रहने की बना रहा था योजना चंडीगढ़, 08 मई (हि.स.)। पंजाब पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर व नशा तस्कर गैवी के पांच साथियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस का दावा है कि आरोपियों को गैंगस्टर गैवी से की गई पूछताछ के बाद हुए खुलासे पर गिरफ्तार किया गया है। उसके सभी मोड्यूल का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अकबरपुरा के रहने वाले कर्णवीर सिंह, गांव जोहला के रहने वाले हरमनजीत सिंह, गांव बठल भाई के रहने वाले गुरजसप्रीत सिंह, रविंदर इकबाल सिंह व फिरोजपुर के रहने वाले सैमुअल उर्फ सेम के रूप में की गई है। आरोपियों के खिलाफ पंजाब के अलावा दूसरे राज्यों में भी अपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से एक किलो 250 ग्राम हेरोइन, अलग-अलग ठिकानों से एक चीनी पिस्तौल, दो कैलीबर पिस्तौल, 23 जिंदा कारतूस बरामद किए है। इसके अलावा एक टोयोटा फार्चूनर, स्कार्पियो और हुंडई वर्ना कार भी बरामद की है। सूत्रों का कहना है कि बरामद की गई हेरोइन का अर्तराष्ट्रीय मूल्य करीब पांच करोड से अधिक आंका जा रहा है। पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस 26 अप्रैल को ओ.सी.सी.यू व एस.ए.एस नगर पुलिस ने सयुंक्त अभियान चलाकर वाटेंड गैंगस्टर जयपाल के निकटम सहयोगी गैवी सिंह उर्फ विजय उर्फ ज्ञानी को झांरखंड के सराए किला खरसावा से गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद ही अगली कार्रवाई की गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने खरड़ के अर्बन होमज-2 में स्थित गैवी के किराए के फलैट से 1.25 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। डीजीपी के अनुसार आरोपी सैमुअल जमशेदपुर में गैवी के साथ रहता था और उसकी गिरफ्तारी से पहले दिल्ली भागने में सफल हो गया था। पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि सैमूअल पाकिस्तार से तस्करी कर लाई गई हेरोइन का काम संभालता था। गैवी ने बताया कि उसने पिछले ढाई सालों के दौरान पाकिस्तान से हथियारों समेत 500 किलो से अधिक हेरोइन की तस्करी की है। इन हथियारों की सप्लाई हथियारों और हेरोइन की सप्लाई पंजाब, दिल्ली और जम्मू कशमीर के राज्यों में की जाती थी। हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश गौतम/संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in