expectation-from-captain-will-give-relief-to-people-associated-with-punjabi-film-industry
expectation-from-captain-will-give-relief-to-people-associated-with-punjabi-film-industry

कैप्टन से उम्मीद : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को देगें राहत

लाइट कैमरा ओके कोरोना ने सब रोके पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को 1 वर्ष में हुआ 450 करोड रुपए का नुकसान लुधियाना 15 मई (हि.स.)। पंजाब की फिल्म इंडस्ट्री पॉलीवुड एक लंबे समय बाद पटरी पर लौटी थी और पंजाबी सिनेमा का सुनहरा दौर चल रहा था कि अचानक कोरोना जैसी महामारी के चलते इस इंडस्ट्री को एक बार फिर मंदी की चपेट सहनी पड़ रही है। माहिरों के अनुसार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को पिछले 1 वर्ष में लगभग 450 करोड रुपए का नुकसान होने का अनुमान है । फिल्म निर्माता एवं एक्टर देव जोशी ने इस बारे में बताया कि इस फिल्म इंडस्ट्री में ढाई सौ से तीन सौ करोड़ तक 1 वर्ष में इन्वेस्टमेंट हो चुकी है जो अभी होल्ड हो गई है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों के मुताबिक रिकवरी नहीं हो पा रही इसलिए निर्माताओं ने फिल्में बनानी बंद कर दी हैं । क्योंकि फिल्में ना तो रिलीज हो रही हैं और ना ही अभी कोई चांस है। जो कुछ एक निर्माता फिल्में बना रहे हैं वह हमारी समझ से बाहर है। अब तक छोटे व बड़े बजट की डेढ़ सौ से ज्यादा फिल्में बनकर तैयार पड़ी हैं। मगर कोरोना के कारण इन्हें रिलीज नहीं किया गया और अभी पता नहीं कितना समय और लगेगा। मार्च 2020 के बाद कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है और बीच में जब 50% लोगों के साथ सिनेमा हॉल खुले थे तो कुछ एक फिल्में रिलीज हुई मगर दर्शक को कोरोना का डर था व आर्थिक माहौल के कारण सिनेमाघरों तक नहीं पहुंचे। पंज आब लाइन प्रोडूसर एसोसिएशन के प्रधान दर्शन औलख ने कहा कि यहां पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है । वहीं इसके साथ पर्दे के पीछे जुड़े लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । क्योंकि रोजाना कमाई करके अपने परिवार का पेट भरने वाले पर्दे के पीछे के हीरो आज बेहद दुखी हैं । क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री को कोई सरकारी सहयोग नहीं होता। हिन्दुस्थान समाचार / कुमार / संजीव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in