Chandigarh Police stopped farmers traveling in Delhi
Chandigarh Police stopped farmers traveling in Delhi

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को चंडीगढ़ पुलिस ने रोका

-न्यू चंडीगढ़ में की बैरिकेडिंग चंडीगढ़, 18 जनवरी (हि.स.)। कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के अवसर दिल्ली में मार्च करने के लिए पंजाब से रवाना हुए किसानों को रोकने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। चंडीगढ़ पुलिस ने सोमवार को पंजाब की तरफ से आने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है। किसानों के जत्थे पंजाब के अमृतसर, जालंधर आदि शहरों से ट्रैक्टर ट्रालियों पर निकले हुए हैं। सोमवार को सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली रवाना हुए। प्रशासन को जानकारी मिली थी कि किसान जत्थों में दिल्ली जाने के लिए मुल्लापुर के रास्ते से चंडीगढ़ होते हुए निकल सकते हैं जिसके लिए प्रशासन व पुलिस ने पहले से ही कड़े प्रबंध किए हैं। मुल्लापुर बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है और क्षेत्र एक छावनी में तबदील हो गया है। भारी पुलिस फोर्स के अलावा पैरा मिल्ट्री फोर्स भी मौके पर मौजूद है। ऐसे में आपात कालीन स्थिति से निपटने के लिए वाटर कैनन गाडिय़ां, आंसू गैस के गोले सहित पुलिस फोर्स व टो वैन को बॉर्डर पर तैनात कर दिया गया है। रास्तों को बैरिकेड लगा कर सील किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in