Case registered for cheating by becoming fake CIA incharge
Case registered for cheating by becoming fake CIA incharge

फर्जी सीआईए इंचार्ज बन कर धोखाधड़ी करने पर मामला दर्ज

लुधियाना, 15 जनवरी (हि.स) फर्जी सीआईए इंचार्ज बन कर लोगों को धमका कर धोखाधड़ी करने के आरोप में थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान भगवान दास कालोनी के रहने वाले करनैल सिंह के रूप में की है। इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया कि मुखबिर ने उन्हें सूचना दी थी कि उक्त आरोपी ने डिस्ट्रिक इंचार्ज क्राइम इंवेस्टीगेशन एजेंसी की मोहरें व अन्य सामग्री बनाई हुई है। आरोपी खुद का सीआईए इंचार्ज बन लोगों को धमकाता था और उनसे पैसे वसूलता था। जांच अफसर ने बताया कि आरोपी की तलाश में छापामारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार / नरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in