78वें दौर का नेशनल सैंपल सर्वे 15 जून से शुरु
78वें दौर का नेशनल सैंपल सर्वे 15 जून से शुरु

78वें दौर का नेशनल सैंपल सर्वे 15 जून से शुरु

होशियारपुर, 09 जून ( हि स ) : पंजाब सरकार की ओर से नेशनल सैंपल सर्वे के 78वें दौर का सर्वेक्षण डोमेस्टिक टूरिज्म एक्सपेंडीचर व मल्टीप्लाई इंडीकेटर सर्वे विषय पर जिला आंकड़ा कार्यालय होशियारपुर की ओर से 15 जून से जिले के कुछ गांवों व शहरी क्षेत्रों में शुरु हो रहा है। जिला उप अर्थ व आंकड़ा सलाहकार रविंदर पाल दत्ता ने बताया कि जिले के इन क्षेत्रों में मुकेरियां ब्लाक का गांव छन्नियां राय लद्दे खान, दसूहा का गांव डफ्फर पिंडीखैट, लुधियानी, टाकीपुर,हीरापुर,बल्लां व मुंडिया, गढ़शंकर का गांव ठड्डल, होशियारपुर-2 का गांव मोना खुर्द, मुकेरियां का गांव सरियाना, होशियारपुर शहर का ब्लाक नंबर 6 व 25 और माहिलपुर शहर का ब्लाक नंबर 10 शामिल है। उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण में परिवार से सदस्यों की गिनती, शिक्षा, जीवन स्तर, खर्च, घरों का इनफरास्ट्रक्चर व डोमेस्टिक टूरिज्म एक्सीपेंडीचर आदि की विस्तार से जानकारी एकत्र की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा / संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in