6-arrested-for-stealing-a-vehicle
6-arrested-for-stealing-a-vehicle

वाहन चोरी करने के आरोप में 6 गिरफ्तार

-6 मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल, नकदी व अन्य सामान बरामद लुधियाना, 14 फरवरी ( हि.स.)। पुलिस कमिशनरेट लुधियाना की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 6 मोटरसाइकिल, 12 मोबाइल, 6 हजार रुपये की नकदी, दातर व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों को अलग अलग कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल के अनुसार सीआईए-2 की पुलिस ने इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की अगुवाई में की गई नाकाबंदी के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 3 मोटरसाइकिल व 10 मोबाइल बरामद किए हैं। इस मामले में आरोपी गोरा रंधावा उर्फ गोरा मोहल्ला बसंत नगर न्यू शिमलापुरी, जसवीर सिंह उर्फ सीरा गांव लोहारा व गुरप्रीत सिंह उर्फ जीता को गिरफ्तार किया है। आरोपी गोरा इलेक्ट्रिशियन का काम करता और जबकि दोनों आरोपी लेबर का काम करते हैं। आरोपी जसवीर सिंह के खिलाफ पहले भी 2 मामले दर्ज हैं, जो कि कुछ समय पहले ही जमानत पर आया है और उसने आते ही वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। थाना डिवीजन नंबर के इंस्पेक्टर जरनैल सिंह की टीम ने इलाके में नाकाबंदी के दौरान जोगा सिंह उर्फ जोगा मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती जोधेवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल बरामद किए हैं। जब कि थाना टिब्बा की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोहित कुमार कर्मसर कालोनी, मनी शर्मा 6 हजार रुपये, दातर व मोटरसाइकिल समेत काबू किया है। आरोपी नशों के आदी है और नशों की पूर्ति के लिए ही वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपी मोहित ने अपने मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर लगाया हुआ था। आरोपियों से उनके साथियों के अलावा उन लोगों को भी पता लगाया जा रहा है कि जिन लोगों को आरोपी छीना गया सामान बेचते थे। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ मुकेश/ नरेंदर जग्गा/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in