5-drug-traffickers-arrested-including-intoxicating-pills-opium-and-drug-money
5-drug-traffickers-arrested-including-intoxicating-pills-opium-and-drug-money

5 नशा तस्कर नशीली गोलियों, अफीम व ड्रग मनी समेत गिरफ्तार

जगराओं, 5 मार्च (हि.स) लुधियाना देहाती पुलिस की टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के चलते वीरवार को 5 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 80 नशीली गोलियां, 2 किलो अफीम, 2 लाख 55 हजार रुपए की ड्रग मनी, दो कारें व मोटरसाइकिल , मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ अलग पुलिस थानों में मामलें दर्ज कर कोर्ट में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। एसएसपी चरणजीत सिंह माहल ने बताया कि पुलिस डीएसपी राजेश शर्मा व सीआईए स्टाफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सुखपाल सिंह उर्फ पाली इलाके में नशीली गोलियां सप्लाई करने जा रहा है। जिस पर आरोपी को नाकाबंदी कर बद्दोवाल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान जांच के बाद मनदीप सिंह व हनी सहगल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 80 हजार नशीली गोलियां बरामद की गई। शुरूआती जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पिछले काफी समय से दूसरे राज्यों से नशीली दवाइया लाकर लुधियाना व उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। आरोपियों के अन्य साथियों को लेकर भी तलाश की जा रही है। थाना सदर की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले राकेश कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 किलो अफीम व 14 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। लुधियाना देहाती की पुलिस ने पुलिस को वांटेड आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए उनकी करोड़ो रुपए की प्रोपर्टी का केस से अटैच कर दिया। एसएसपी चरणजीत सिंह सोहन ने बताया कि थाना हठूर की पुलिस ने साल 2018 में फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इस केस में भगौड़े हुए जोरा सिंह, चरणजीत कौर व सुखेदव सिंह उर्फ जगजीत सिंह को भगौड़ा करार दिया गया था। कार्रवाई करते हुए इस मामले में उनकी 16 लाख रुपए की कीमत की 20 कनाल खेतीबाड़ी जमीन को अटैच किया गया है। एक अन्य मामले में थाना जगराओं की पुलिस ने अमनात में दहेज के लिए प्रताडित करने के आरोप में मनजिंदर सिंह, सुखचैन सिंह वाजवा, महिंदर कौर को भगौडा करार दिया गया था, जिनकी करीब 1 करोड़ 2 लाख रुपए की कीमत की 48 कनाल 5 मरले खेतीबाड़ी जमीन को अटैच किया गया है। थाना हठूर में दर्ज मारपीट करने के एक मामले में आरोपी पवनदीप सिंह उर्फ पब्बा की 70 लाख रुपए की कीमत की 5 किल्ले जमीन का अटैच किया गया है। आर्म एक्ट के मामले में वाटेंड आरोपी परमजीत सिंह के 2 लाख 40 हजार रुपए के मकान को व थाना दाखा में दर्ज आरोपी चरणजीत सिंह की 1 लाख 30 हजार रुपए की कीमत की प्रोपर्टी को अटैच किया गया। जब कि पुलिस ने थाना दाखा में दर्ज एक मामले में वाटेंड आरोपी सुखदीप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार/ नरेंदर जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in