4-accused-arrested-for-robbery-including-pistols-and-sharp-weapons
4-accused-arrested-for-robbery-including-pistols-and-sharp-weapons

डकैती की योजना बना रहे 4 आरोपी पिस्तौल व तेजधार हथियारों समेत गिरफ्तार

रिवाल्वर, विदेशी ऑटो पिस्टल, खिलौना पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस , दो मैगजीन व दो मोटरसाइकिल बरामद साहनेवाल , 19 फरवरी (हि.स) साहनेवाल इलाके में डकैती की योजना बना रहे 4 युवकों को थाना साहनेवाल की पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से इटली मेड एक ऑटो पिस्टल, दो मैगजीन , 9 जिंदा कारतूस, एक रिवाल्वर व 5 जिंदा कारतूस, एक खिलौना ऐअरगन, लोहे की राडें व दो मोटरसाइकिल बरामद किए है। पुलिस को दावा है कि आरोपियों से कई लूटपाट की वारदातें हल होने की संभावना है। पुलिस कमिशनर राकेश अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए ज्वाइंट पुलिस कमिशनर देहाती सचिन गुप्ता की टीम काम कर रही थी। आरोपियों की पहचान गांव भादला के रहने वाले रवि कुमार, गांव उमैदपुर के दिलराज सिंह उर्फ काला, लखविंदर सिंह उर्फ बिल्ला व गांव भैरों मुन्ना के हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना साहनेवाल में गिरोह बंदी व आर्म एक्ट के आरोप में मामला दर्ज किया है। सचिन गुप्ता ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी साहनेवाल के निकट शमशानघाट में बैठ कर किसी घर में डकैती करने की योजना बना रहे है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम बना कर रेड की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से उनके द्वारा की गई वारदातों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने विदेशी पिस्तौल व देसी पिस्तौल कहां से खरीदे है। शुरूआत जांच में पता चला है कि आरोपी हरप्रीत सिंह के खिलाफ नशा तस्करी समेत 4 मामलें दर्ज है। आरोपी ने जेल से आते ही दोबारा अन्य लोगों के साथ मिल कर वारदातें करनी शुरू कर दी। आरोपी नशे के आदी है । आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। अन्य आरोपियों की भी अपराधिक पृष्ठ भूमि की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ कुमार/ नरेंदर जग्गा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in