25 का आंदोलन , पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का किसान यूनियन को पुरा समर्थन
25 का आंदोलन , पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का किसान यूनियन को पुरा समर्थन

25 का आंदोलन , पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल का किसान यूनियन को पुरा समर्थन

चंडीगढ़ ,22 सितंबर ( हि स ) : पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल (रजि) के प्रांतीय अध्यक्ष अमित कपूर ने किसानों द्वारा नए क़ृषि अध्यादेश के खिलाफ 25 सितंबर को पंजाब बंद का पूरा समर्थन देने की घोषणा की है।किसान अपना हक मांग रहे हैं और हक़ मांगने का अधिकार सभी को है। उन्होंने कहा कि इस काले कानून से सिर्फ बड़े घरानों को ही बड़ा लाभ होगा क्योंकि इस काले कानून के लागू होने से किसानों के साथ-साथ आम दुकानदार और छोटे व्यापारी वर्ग बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बड़े घरानों के पक्ष में ही बिल लेकर आ रही है। प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार बार-बार दावा कर रही है कि नए क़ृषि अध्यादेश से किसानों व व्यापारियों का रत्ती भर भी नुक्सान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब इस कानून से किसानों को कोई नुक्सान नहीं होने वाला है तो फिर बिल तैयार करते समम किसानों के साथ बातचीत और उनकी राय क्यों नहीं ली गई। उन्होंने प्रदेश के समूह छोटे- बड़े व्यापारी वर्ग से आग्रह किया है कि वह 25 सितंबर को अपना कारोबार बंद कर किसान भाईचारा का साथ दें। इस बीच प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय चेयरमैन करतार सिंह जौडा ने कहा कि केंद्र सरकार हर बात पर नाकाम रही है। सरकार ने नोटबंदी के दौरान कहा था कि इससे आम जनता को कोई नुक्सान नहीं होगा।यह बात सच्चाई से कोसों दूर रही है। सरकार ने जी.एस.टी.लागू करते समय दावा किया था कि इससे व्यापारी वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी। जबकि सच्चाई यह है कि व्यापारी वर्ग को अब तीन गुना ज्यादा टैक्स भरना पड़ रहा है और अरबों रुपए व्यापारी वर्ग के रिफंड के सरकार के पास जमा पड़े हैं जो बिना किसी कारण से रोक रखें है। उन्होंने कहा कि सरकार ने राहत तो क्या देनी थी बल्कि उनका रुपया ही वापस नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान और व्यापारी एक दूसरे से अलग नहीं हो सकते। हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र जग्गा / संजीव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in