नगालैंड में कोरोना के 28 नये मामले, कुल 3950
नगालैंड में कोरोना के 28 नये मामले, कुल 3950

नगालैंड में कोरोना के 28 नये मामले, कुल 3950

कोहिमा, 31 अगस्त (हि.स.)। नगालैंड में प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में सोमवार को भी 28 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की कुल संख्या 3950 हो गई है। अब तक 3058 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। पिछले 24 घंटों केदौरान 41 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 874 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एसपी फोम ने शुक्रवार की शाम को ट्वीट कर 28 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि 572 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें से 14 मरीज डिमापुर में, 10 मरीज किपहिरे में, 04 मरीज कोहिमा में पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमितों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों का पता लगाया गया है। वहीं प्राथमिकी कंटेक्ट में आने वाले लोगों को एकांतवास में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in