मिजोरम में 16 कोरोना के नये मरीज, कुल 1062
मिजोरम में 16 कोरोना के नये मरीज, कुल 1062

मिजोरम में 16 कोरोना के नये मरीज, कुल 1062

आइजोल, 05 सितम्बर (हि.स.)। मिजोरम में शनिवार को 16 नये कोरोना के मरीज की शिनाख्त हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 1062 हो गई है। हालांकि, 02 मरीज राज्य के बाहर चले गये हैं। शनिवार को राज्य के डीआईपीआर ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 16 संक्रमित मरीजों की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की संख्या 1062 हो गई है, जिसमें से 681 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 381 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 16 नये मरीजों में से 09 मरीज राजधानी आइजोल में, 01 मरीज लुंगलेई जिला में, 03 मरीज सिहा जिला में तथा 03 मरीज ममित जिला में पाये गये हैं। राज्य में एक्टिव मामले 35.9 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का रेट 64.1 फीसद है। अब तक राज्य में 36784 लोगों की जांच हुई है। राज्य में मरीजों की औसत वृद्धि दर 0.6 फीसद है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in