मिजोरम में 01 कोरोना के नये मरीज, कुल 649
मिजोरम में 01 कोरोना के नये मरीज, कुल 649

मिजोरम में 01 कोरोना के नये मरीज, कुल 649

आइजोल, 13 अगस्त (हि.स.)। मिजोरम में गुरुवार को 01 नये कोरोना के मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 649 हो गई है। हालांकि, 02 मरीज राज्य के बाहर चले गये हैं। गुरुवार को राज्य के डीआईपीआर ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 01 संक्रमित मरीज शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की संख्या 649 हो गई है, जिसमें से 330 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 319 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संक्रमित नया मरीज में से 10 मरीज चाम्फाई जिला में पाया गया है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। वहीं संक्रमण के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार काफी कड़ाई से नियमों का पालन कराने में जुटी हुई है। सूत्रों ने बताया है कि राजधानी आइजोल में संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रशासन ने दो इलाकों दोरपूई भेंगथार और मिशन भेंगथालांग इलाके में लॉकडाउन लगाया है। दोनों इलाकों में किसी के भी प्रवेश करने व यहां से बाहर जाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in