मिजोरम में 01 कोरोना के नये मरीज, कुल 1012
मिजोरम में 01 कोरोना के नये मरीज, कुल 1012

मिजोरम में 01 कोरोना के नये मरीज, कुल 1012

आइजोल, 01 सितम्बर (हि.स.)। मिजोरम में मंगलवार को 01 नये कोरोना के मरीज की शिनाख्त हुई है। कुल संक्रमितों की संख्या 1012 हो गई है। हालांकि, 02 मरीज राज्य के बाहर चले गये हैं। मंगलवार को राज्य के डीआईपीआर ने ट्वीट कर बताया है कि राज्य में 01 संक्रमित मरीज की शिनाख्त हुई है। संक्रमितों की संख्या 1012 हो गई है, जिसमें से 610 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार 21 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 402 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। नया मरीज कोलासिब जिले में पाया गया है। कुल संक्रमितों में से 835 पुरुष और 177 महिलाएं हैं। केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के संक्रमितों में से असम रायफल के कुल 102 कर्मी संक्रमित हुए हैं, जिसमें 67 स्वस्थ हो गए हैं, जबकि 35 कर्मियों का इलाज जारी है। इसी तरह एनडीआरएफ के 32 संक्रमित कर्मियों में से सभी 32 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, बीएसएफ के संक्रमित 235 कर्मियों में से 175 स्वस्थ हो चुके हैं तथा 60 कर्मियों का इलाज जारी है। राज्य में एक्टिव मामले 39.7 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का रेट 60.3 फीसद है। अब तक राज्य में 34226 लोगों की जांच हुई है। राज्य में मरीजों की औसत वृद्धि दर 1.4 फीसद है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in