विधायक की देखरेख में इलाके को किया गया कीटाणु रहित
विधायक की देखरेख में इलाके को किया गया कीटाणु रहित

विधायक की देखरेख में इलाके को किया गया कीटाणु रहित

रि-भोई (मेघालय), 18 जुलाई (हि.स.)। मेघालय- असम के सीमावर्ती इलाके में भी कई करोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। असम के अलावा मेघालय में रहने वाले लोगों को भी करोना संक्रमित पाया गया है। जिसको लेकर पिछले पांच दिनों से रि-भोई जिले के खानापाड़ा से लेकर तेरह माइल तक के क्षेत्र को लगातार कीटाणु रहित किए जाने की प्रक्रिया अग्निशमन विभाग की मदद से चल रही थी। जिसका समापन शनिवार को तेरह माइल स्थित को कोविड केयर सेंटर केंद्र में समाप्त हुआ। इलाके में करोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिराग के विधायक ससतेनस सौतून और एमडीसी विक्टर रानी की देखरेख में पूरे इलाके को कीटाणु रहित किए जाने की प्रक्रिया पिछले 05 दिनों से चल रही थी। इस दौरान विधायक और एमडीसी लगातार स्थानीय लोगों के संपर्क में थे। विधायक ससतेनस सौतुन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का लोगों को पालन करना चाहिए। बेवजह घर से लोग बाहर न निकले। घर में रहें, सुरक्षित रहें। वहीं विधायक ने पिछले कई महीनों से तेरह माहल स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-06 पर कोविड जांच केंद्र में तैनात पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य कर्मी पहली कतार में खड़े होकर महामारी से लोगों को बचने के लिए पूरी मदद कर रहे हैं। हमें स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस का पूरी तरह से सहयोग करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in