मेघालय में 04 नये कोरोना संक्रमित मरीज, कुल 98
मेघालय में 04 नये कोरोना संक्रमित मरीज, कुल 98

मेघालय में 04 नये कोरोना संक्रमित मरीज, कुल 98

शिलांग, 08 जुलाई (हि.स.)। मेघालय में कोरोना संक्रमण के मामले शुरुआत में काफी कम थे। एक समय लगा कि राज्य इस संक्रमण से ऊबर जाएगा। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। प्रतिदिन मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। राज्य के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बुधवार को ट्वीट कर 04 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98 हो गया है। राज्य में कुल 43 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 53 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं 02 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया है कि सभी मरीज राजधानी शिलांग में पाए गए हैं। जिसमों में से 03 मरीज बीएसएफ के जवान हैं वहीं 01 मरीज त्रिपुरा से इलाज के लिए नेइग्रीम अस्पताल में भर्ती था। जांच में वह कोरोना संक्रमित पाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in