bernihat-police-outpost-containment-zone-declared
bernihat-police-outpost-containment-zone-declared

बर्नीहाट पुलिस चौकी कंटेनमेंट जोन घोषित

रि- भोई (मेघालय), 17 मई (हि.स.)। रि-भोई जिला के नंग्पो थाना क्षेत्र के बर्नीहाट पुलिस चौकी में तैनात कुल 25 पुलिसकर्मियों में से 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पुलिस चौकी को पूरी तरह कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बर्नीहाट पुलिस चौकी प्रभारी एएन संगमा ने बताया कि हमारे पुलिस चौकी में तैनात 25 स्टाफ में से 10 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पूरे पुलिस चौकी को जोखिम क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। साथी ही शेष 15 पुलिस कर्मियों को भी एकांतवास में रहने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है। फिलहाल बर्नीहाट पुलिस चौकी का कामकाज एंटी इंफील्ट्रेशन चेक गेट से चल रहा है। जो पुलिस चौकी के पास ही राष्ट्रीय राजमार्ग-6 के किनारे पर स्थित है। वहां पर सभी नए पुलिस कर्मी काम कर रहे हैं । 25 मई तक पुलिस चौकी को कंटेनमेंट जोन में रखा में रखा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ असरार/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in