स्क्रूड्राइवर  दिखाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के छह गिरफ्तार
स्क्रूड्राइवर दिखाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के छह गिरफ्तार

स्क्रूड्राइवर दिखाकर लूटपाट करनेवाले गिरोह के छह गिरफ्तार

मुंबई 24 सितंबर ( हि स ) | राहगीरों और कंपनी में प्रवेश कर स्क्रूड्राइवर की मदद से लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नवी मुंबई के रबाले एमआईडीसी पुलिस ने किया है | इस गिरोह के छह लोगो गिरफ्तार कर लाखो रुपए के सामान जब्त किया गया है | नवी मुंबई के रबाले एमआईडीसी पुलिस ने तबरेज आलम अब्बु बाकर शेख (18),अब्बास मोहम्मद शरीफ शेख(20), और मोहम्मद तौफीक अब्दुल करीम अन्सारी (20), भाऊसाहेब सिताराम मगडे (34), गोपाल दिनानाथ पटवा(25) और इंदल धनराज बिंद (35) को गिरफ्तार किया है | एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि दो अज्ञात लोगों ने रबाले एमआईडीसी रोड पर मोटरसाइकल रुकाकर स्क्रू ड्राइवर दिखाकर जबरदस्ती उनके पास से वीवो कंपनी का एक मोबाईल और 11 हजार रुपये छीनकर फरार हो गये । इस मामले को पुलिस ने दर्ज किया था । इस घटना के लिए इस्तेमाल किया गया आरोपियों का मोटरसाइकिल नम्बर पुलिस को मिल गया था । जिसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल नम्बर की आधार पर जांच कर तबरेज आलम अब्बु बाकर शेख ,अब्बास मोहम्मद शरीफ शेख, और मोहम्मद तौफीक अब्दुल करीम अन्सारी धर दबोचा । इन आरोपियों के पास से पुलिस ने इस मामले का व्हिवो कंपनी का मोबाईल व नगद रुपये के अलावा और भी जगहों से लूटपाट किया गया रेडमी, सैमसंग,वीवो और रियलमि कंपनी का 9 मोबाईल पुलिस ने जप्त किया है इसके अलावा पुलिस ने एक मोटरसाइकिल स्कु ड्रायकर कुल मिलाकर 1 लाख 1 हजार रुपये का सामान जप्त किया है । इसके अलावा पुलिस ने 4 सितंबर की रात को टॉरशन इन्डस्ट्रीज कंपनी में से 2 लाख 63 हजार 235 रुपये का कॉपर कोइल का बंडल चोरी करनेवाले चोरो को पुलिस ने खबरी की मदद से भाऊसाहेब सिताराम मगडे , गोपाल दिनानाथ पटवा और इंदल धनराज बिंद इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों के पास से 14 बंडल पीतल के कोइल जप्त किया है । जिसकी कीमत 2 लाख 63 हजार 235 रुपये बताई जा रही है । यह कार्यवाई पुलिस आयुक्त बिपीन कुमार सिंह , सहा आयुक्त डॉ . जय जाधव , परिमंडल 1 के उप आयुक्त पंकज डहाणे , वाशी विभाग के सहा पुलिस आयुक्त विनायक वस्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन गिते , क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक अनिल पाटील , की निगरानी में सहायक पुलिस निरीक्षक सागर गवसणे किरण पाटील ,पीएसआई शिवराज सोनवणे आदि लोगों ने किया है । हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in