वीवीएमसी ने शुरू की सूखा-गिला कचरा वर्गीकरण प्रक्रिया
वीवीएमसी ने शुरू की सूखा-गिला कचरा वर्गीकरण प्रक्रिया

वीवीएमसी ने शुरू की सूखा-गिला कचरा वर्गीकरण प्रक्रिया

मुंबई, 26 सितंबर, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) ने सूखा-गिला कचरा वर्गीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मनपा आयुक्त के प्रयासों से संभव हो सका है। यह प्रक्रिया सालों से विभागीय अड़चनों के कारण शुरू नहीं हो सकी थी। माना जा रहा है कि इससे मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के साथ ही डंपिंग ग्राउंड में कचरा नष्ट करने में सहायता मिलेगी। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के स्वच्छता अभियान में साफ-सफाई की ओर कदम बढ़ाते हुए वसई विरार मनपा ने सूखा व गीला कचरा अलग करने की प्रक्रिया शुरू की है। हालांकि, यह प्रक्रिया यहां सालों से अधर में लटकी हुई थी। वसई विरार मनपा आयुक्त गंगाथरन डी. के आदेश के बाद अब शहर में हरा, नीला व लाल कलर के डिब्बे दिए जाएंगे। हरा कलर वाले डिब्बे में गीला कचरा जैसे खराब खाना, चायपत्ती, फल, सब्जी के छिलके, मांस, हड्डी, अंडे के छिलके, फूल आदि डालना होगा। वहीं नीले रंग के डिब्बे में सूखा कचरा जैसे पेपर, रद्दी, रबर, धातु के सामान, वायर, प्लास्टिक, कपड़ा, लेदर, रेगझिन, फर्नीचर, पैकेजिंग मटेरियल डालना होगा। इसी तरह लाल रंग के डिब्बे में धातक कचरा जैसे स्प्रे की बोतल, शराब - बियर की बोतल, बैटरी, ब्लीचिंग, फिनायल, कार बैटरी, फिल्टर्स, कार केयर, केमिकल, कॉस्मेटिक सामग्री, कीटनाशक दवाइयां, पेंट, ऑयल, थीनर आदि डालना होगा। इससे मनपा को कचरे की प्रक्रिया करने में आसानी होगी। अधिकतर लोग गीला और सूखा कचरा एक ही थैली में भरकर कचरा कुंडी में डाल देते हैं। जिससे कचरे का वर्गीकरण नहीं हो पा रहा था। अबतक सूखा-गिला कचरा एक साथ डंपिंग ग्राउंड में डंप किया जाता रहा है। माना जा रहा है कि अब इस प्रक्रिया से मनपा क्षेत्र में स्वच्छता के साथ ही डंपिंग ग्राउंड में कचरा नष्ट करने में सहायता मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in