वीवीएमसी ने फेरीवाला हटाओ मुहिम के तहत अवैध स्टॉलों पर कार्रवाई की
वीवीएमसी ने फेरीवाला हटाओ मुहिम के तहत अवैध स्टॉलों पर कार्रवाई की

वीवीएमसी ने फेरीवाला हटाओ मुहिम के तहत अवैध स्टॉलों पर कार्रवाई की

मुंबई, 20 अगस्त, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) ने शहर में अवैध फेरीवालों पर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है। गुरुवार को मनपा आयुक्त के आदेश पर नालासोपारा क्षेत्र में सैकड़ों फेरीवालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही फुटपाथों पर अवैध रुप से लगाये गए स्टॉल भी हटाए गए हैं। जानकारी के अनुसार वसई विरार मनपा क्षेत्र में फेरीवालों के लिए कोई जोन नहीं है। सालों से फेरीवाले मनपा से इस सम्बंध में मांग कर रहे है। लेकिन अब तक मनपा ने उनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही की है। जिसके चलते फेरीवाले सड़को, फुटपाथों व अन्य जगहों पर कब्जा जमाकर बैठे है। फेरीवालों के अतिक्रमण से आम नागरिक भी परेशान है। फेरीवालों की वजह से शाम के वक्त सड़कों, फुटपाथों पर चलना मुश्किल हो जाता है। पिछले कुछ महीनों से फेरीवालों ने नालासोपारा स्टेशन, तुलिंज रोड, आचोले रोड, सेंट्रल पार्क, वसई स्टेशन, आनन्द नगर, अंबाड़ी रोड, वर्तक कालेज, विरार स्टेशन परिसर, कारगिल नगर आदि जगहों पर अतिक्रमण कर लिया है। जिससे शाम के वक्त यहां भारी भीड़ लगती है। इस समस्या को लेकर पिछले दिनों तुलिंज पुलिस ने मनपा आयुक्त गंगाथरन डी. को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। गुरुवार को आयुक्त के आदेश पर मनपा के तीन प्रभाग अधिकारी, कर्मचारी व भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ नालासोपारा क्षेत्र में फेरीवालों पर कार्रवाई की गई। मनपा ने कार्रवाई करते हुए कई अवैध स्टॉल भी हटाए। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in