वीवीएमसी ने 38 साल पुरानी जर्जर इमारत तोड़ी
वीवीएमसी ने 38 साल पुरानी जर्जर इमारत तोड़ी

वीवीएमसी ने 38 साल पुरानी जर्जर इमारत तोड़ी

मुंबई, 24 सितंबर, (हि. स.)। पालघर जिले की वसई विरार शहर मनपा (वीवीएमसी) ने जर्जर इमारतों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। गुरुवार को नालासोपारा पूर्व स्टेशन के पास 38 साल पुरानी जर्जर इमारत तोड़ दी गई। इससे पहले बुधवार को विजय नगर इलाके में एक तीन मंजिला पुरानी इमारत को ध्वस्त किया गया था। उल्लेखनीय है कि वसई विरार मनपा क्षेत्र में 567 इमारतों को जर्जर घोषित किया गया है। जिसमें लगभग डेढ़ सौ इमारतें अधिक जर्जर हैं। गत दिनों नालासोपारा पूर्व आचोले रोड स्थित मजेठीया पार्क में एक चार मंजिला इमारत पूरी तरह ढह गई थी। हालांकि इमारत में रहने वाले लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टल गया। जानकारी के अनुसार वसई विरार शहर मनपा ने इस बार बारिश से पहले 567 बिल्डिंगों को जर्जर घोषित किया था। सभी इमारतों को नोटिस जारी की गई है। इसमें लगभग डेढ़ सौ इमारतें काफी जर्जर बताई जा रही हैं। इन इमारतों में रहने वाले लोगों को खाली कराया गया है। लेकिन इन इमारतों में आज भी दुकानें चलाई जा रही हैं। नालासोपारा पूर्व स्टेशन के पास अजय अपार्टमेंट नामक बिल्डिंग 38 साल पुरानी थी। इस इमारत में 52 फ्लैट व 20 दुकानें थीं। इस इमारत को जर्जर होने के चलते मनपा ने पांच साल पहले नोटिस जारी किया था। चार साल पहले इमारत में रहने वाले सभी लोग फ्लैट खाली कर चले गए थे। लेकिन इमारत में 20 दुकानें शुरू थीं। इस बार मनपा ने इस इमारत को दो बार नोटिस दिया। उसके बाद भी दुकानें खाली नहीं की गईं। गुरुवार को मनपा के अधिकारी भारी पुलिस बंदोबस्त व अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंचे और अजय अपार्टमेंट बिल्डिंग को पूरी तरह खाली करवाकर तोड़क कार्रवाई की। मनपा ने कहा कि जर्जर इमारतों पर कार्रवाई जारी रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in