वर्ली में  सिलेंडर विस्फोट से इमारत का हिस्सा गिरा,  महिला जख्मी
वर्ली में सिलेंडर विस्फोट से इमारत का हिस्सा गिरा, महिला जख्मी

वर्ली में सिलेंडर विस्फोट से इमारत का हिस्सा गिरा, महिला जख्मी

मुंबई, 18 सितंबर (हि. स.)।वर्ली स्थित पुराना पास पोर्ट आफिस बिल्डिंग की छठवीं मंजिल पर केमिकल गोडाउन और लेब्रोटरी में रखा नाइट्रोजन टैंक फट जाने से इमारत का हिस्सा गिर गया।इस दुर्घटना में एक महिला जख्मी हो गई।पुराना पास पोर्ट बिल्डिंग के निचले हिस्से में अलाहाबाद बैंक भी दुर्घटना सुबह 9 के पहले होने और चल रहे लाकडाउन के कारण बड़ी दुर्घटना टली नही तो बड़ी हानि हो सकती थी। मिली जानकारी के अनुसार वर्ली स्थित एनिबेशेन्ट रोड पर सत्यम सिनेमा गृह एवं आदित्य बिड़ला हाउस के पास पुराना पास पोर्ट की मनीष कॉमर्शियल बिल्डिंग में शुक्रवार की सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर जोर का धमाका हुआ जिसमें इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया।धमाका इमारत की 6 वी मंजिल पर केमिकल का गोडाउन और डॉ विरल शाह का लेब्रोटरी है।इस लेब्रोटरी में लिक्विड नाइट्रोजन टैंक रखा हुआ था जो कि सुबह फट गया।इस दुर्घटना में ऑफिस में काम करने वाली एक महिला जख्मी हो गई। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in