लॉकडाउन के दौरान जरूरत मंदो के लिए भेजे गए अनाज की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार
लॉकडाउन के दौरान जरूरत मंदो के लिए भेजे गए अनाज की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान जरूरत मंदो के लिए भेजे गए अनाज की कालाबाजारी करने वाले गिरोह के तीन गिरफ्तार

मुंबई 1 अगस्त ( हि स)। कोरोना महामारी को देखते हुए देश भर में लॉक डाउन घोषित किया गया है ।इस दौरान सामान्य लोगो के मदद के लिये सरकार द्वारा अनाज भेजा गया है ।ऐसे में इन अनाज को जमा कर कालाबाजारी करनेवाले गिरोह का पर्दाफाश नवी मुंबई के पनवेल पुलिस ने किया है । इस गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर 110 टन सरकारी राशन पुलिस ने जब्त किया है । नवी मुंबई के पनवेल शहर पुलिस ने रेशनिग अनाज की कालाबाजारी करने वाले भिमाशंकर रंगनाथ खाडे ,इकबाल काझी और लक्ष्मण चंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है ।पनवेल पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक अजयकुमार लांडगे ने बताया कि 31 जुलाई के दिन परिमंडल - 2 नवी मुंबई के पुलिस उपायुक्त अशोक दुधे को गुप्त जानकारी मिली थी कि पनवेल शहर पुलिस की हद्द में आनेवाली प्लसपे के पास स्थित टेक केअर लॉजिस्टिक के पलक राशन गोदाम में सरकार द्वारा कोविड - 19 में जरूरतमंदों को सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन के सामान को अवैध रूप से जमा कर मार्केट में कालाबाजारी किया जा रहा है।जानकारी मिलते ही पुलिस आयुक्त संजय कुमार , सह आयुक्त राजकुमार व्हटकर , उप आयुक्त अशोक दुधे ने उक्त ठिकाने पर कार्यवाई करने का आदेश दिया था ।मामले का खुलासा करने के लिए वरिष्ठों द्वारा दिए गये सूचना के अनुसार वरिष्ठ पुलीस निरीक्षक अजयकुमार लांडगे के मार्गदर्शन में पनवेल शहरीय पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी व राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारीयो ने टेक केअर लॉजीस्टिक , पलस्पे के पलक राशन गोदाम में पंचों के सामने छापा मारा। इस छापे में पाया गया कि आरोपियों ने सरकार द्वारा सोलापुर जिल्हा के बार्शी के गरीबो और जरूरत मंद लोगो के लिए भेजा गया राशन चार कंटेनर के माध्यम से जमा कर बाजार में अवैध रूप से बेचने के उद्देश्य से लाया गया था । पुलिस ने दो पंचों के सामने माल को जप्त की । इस मामले में पुलिस ने भिमाशंकर रंगनाथ खाडे ,इकबाल काझी और लक्ष्मण चंद्र पटेल इन तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने 33 लाख 8 हजार रुपये की कीमत 50 किलो वजन की 2220 बोरी कुल मिलाकर 110 किलो टन चावल को जप्त किया है । यह माल की बोरी पर Asian Rice लोगो लगा हुआ Food Corporation of India 2 , Government of Punjab, Government of Haryana 3 TTT BASICHT की बारी व 2 इलेक्ट्रॉनिक वजन कांटा जप्त किया है । इसमें के एक आरोपी भिमाशंकर रंगनाथ खाडे पर भोईवाड़ा पुलिस थाने में भा.द.वि.कलम 420,406 व 500 के अनुसार पहले भी मामला दर्ज है । आगे की जांच पुलिस कर रही है । बताया जा रहा है यह गिरोह पिछले कई वर्षों से इस तरह के रेशनिग अनाज की कालाबाजारी कर रहे है ।इनके ऊपर कई जगहों पर मामला दर्ज किया गया है । हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in