राकांपा का एनसीबी पर बड़ा हमला, ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई के बजाए, फिल्मी हस्तियों को बनाया जा रहा निशाना
राकांपा का एनसीबी पर बड़ा हमला, ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई के बजाए, फिल्मी हस्तियों को बनाया जा रहा निशाना

राकांपा का एनसीबी पर बड़ा हमला, ड्रग्स तस्करों पर कार्रवाई के बजाए, फिल्मी हस्तियों को बनाया जा रहा निशाना

मुंबई, 22 नवम्बर ( हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार में सत्तासीन शरद पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) पर गंभीर आरोप जड़े हैं। राकांपा ने आरोप लगाए है कि एनसीबी ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए फिल्मी हस्तियों को गिरफ्तार कर रही है। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मॄत्यु प्रकरण के बाद कई फिल्मी हस्तियां एनसीबी के निशाने पर हैं। इस बीच बाॅलीवुड के बचाव में उतरी राकांपा ने एनसीबी की जांच शैली पर गंभीर सवाल उठाए हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता व अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी की भूमिका पर सवाल हैं। उन्होंने कहा कि एनसीबी उन लोगों को गिरफ्तार कर रही है जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। वे नशेड़ी हैं तो उन्हें जेल नहीं, नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाना चाहिए। एनसीबी की प्रमुख भूमिका है कि ड्रग्स तस्करों को ट्रैक करे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, जबकि ड्रग्स नेक्सेस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या एनसीबी फिल्म इंडस्ट्री से ड्रग्स सेवन करने वालों की गिरफ्तारी करके ड्रग तस्करों को बचाना चाहता है। जो भी ड्रग्स पेडलर्स गिरफ्तार किए गए हैं, वे छोटी मछली हैं, जबकि मुख्य ड्रग्स तस्कर पकड़ से दूर हैं। इधर ड्रग्स केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया को रविवार को किला कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने दोनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। दो ड्रग्स पेडलर्स को भी अदालत में पेश किया गया था, जिन्हें पुलिस कस्टडी में रखने का फैसला सुनाया गया है। भारती सिंह और हर्ष ने जमानत अर्जी भी दाखिल की है। इस पर आज सोमवार को सुनवाई होगी। एनसीबी ने भारती और हर्ष के घर पर छापा मारा था। एनसीबी को छापे में लगभग 86.50 ग्राम गांजा मिला था। लिहाजा भारती और हर्ष को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया। एनसीबी की पूछताछ में दोनों ने गांजा सेवन करने की बात स्वीकार की है। रविवार को दोनों को किला कोर्ट में पेश किया गया था। एनसीबी ने अदालत से हर्ष और भारती की रिमांड भी मांगी थी। हिन्दुस्थान समाचार / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in