रविवार को मध्य रेल का मेगा और पश्चिम रेलवे का जम्बो ब्लॉक

रविवार को मध्य रेल का मेगा और पश्चिम रेलवे का जम्बो ब्लॉक
रविवार को मध्य रेल का मेगा और पश्चिम रेलवे का जम्बो ब्लॉक

मुंबई, 26 सितंबर, (हि. स.)। मध्य रेल दिनांक 27.09.2020 को आवश्यक रखरखाव कार्य करने के लिए मेन लाइन और हार्बर लाइन पर मेगा ब्लॉक परिचालित करेगी। इसके तहत सीएसएमटी- विद्याविहार अप और डाउन धीमी लाइनों पर सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक ब्लॉक परिचालित किया जाएगा। इस दौरान धीमी गति से चलने वाली सभी विशेष उपनगरीय सेवाओं को उनके निर्धारित शेड्यूल के अनुसार विद्याविहार और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच अप फास्ट लाइन पर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस - चुनाभट्टी डाउन हार्बर लाइन सुबह 10.40 से दोपहर 3.30 बजे तक व चुनाभट्टी - छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अप हार्बर लाइन सुबह 10.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक ब्लॉक परिचालित किया जाएगा। इस दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से वाशी/पनवेल के लिए सुबह 11.15 बजे से शाम 4.00 बजे तक डाउन हार्बर लाइन विशेष सेवाएं निलंबित रहेंगी। हार्बर लाइन पर पनवेल/ वाशी से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई के लिए सुबह 9.05 बजे से दोपहर 3.45 बजे तक अप हार्बर लाइन विशेष सेवाएं निलंबित रहेंगी। हालांकि, ब्लॉक अवधि के दौरान पनवेल और कुर्ला (प्लेटफॉर्म नंबर 8) के बीच विशेष सेवाएं चलेंगी। ब्लॉक अवधि के दौरान हार्बर लाइन के यात्रियों को सुबह 10 बजे से शाम 5.00 बजे तक मेन लाइन होकर यात्रा करने की अनुमति है। पश्चिम रेलवे का चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक : ट्रैक सिगनलिंग तथा ओवर हैड उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 27 सितम्बर, 2020 को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल लोकल स्टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप तथा डाउन धीमी लाइनों पर जम्बो ब्लॉक रखा जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाउन धीमी लाइन की सभी ट्रेनों को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल लोकल स्टेशनों के बीच फास्ट लाइनों पर चलाया जायेगा। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान में रखें। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in