यवतमाल में बाघिन के आतंक से राहत, वनकर्मियों ने जिंदा पकड़ा

यवतमाल में बाघिन के आतंक से राहत, वनकर्मियों ने जिंदा पकड़ा
यवतमाल में बाघिन के आतंक से राहत, वनकर्मियों ने जिंदा पकड़ा

मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। यवतमाल जिले के पांढरकवडा जंगल में आतंक का पर्याय बनी आदमखोर बाघिन को आखिरकार बड़ी मशक्कत के बाद वनकर्मियों ने पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सबंधित वन अधिकारियों व कर्मचारियों की प्रशंसा की है। पांढरकवडा जंगल के आस-पास के रिहायशी इलाकों में इस बाघिन ने पिछले दो महीने से आतंक मचा रखा था। यवतमाल जिले के पांढरकवडा वन क्षेत्र में दहशत फैलाने वाली इस वाघिन ने बीते दो महीने में कई लोगों व जानवरों को शिकार बनाया। लोग घरों से बाहर निकलने और खेत-खलिहान जाने से घबरा रहे थे। मुख्यमंत्री उद्धव ने वन विभाग के अधिकारियों को बाघिन को जिंदा पकड़ने के निर्देश दिए थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने जाल बिछाया और उसे जिंदा पकड़ा। बाघिन को नागपुर के एक अस्थायी उपचार केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है। राष्ट्रीय व्याघ्र संवर्धन प्राधिकरण सूचना के अनुसार मानव-वन्यजीव संघर्ष टालने के लिए प्रमाणित कार्यपद्धति के अनुसार समिति की बैठक संपन्न हुई थी। उसके अनुसार पांढरकवडा वन विभाग ने सतर्कता दस्ता तैयार करके खोज शुरू की। इस परिसर में 29 कॅमेरे लगाए गए थे। इसी दरम्यान 4 सितंबर को मौजा वासरी में सुभाष कायतवार नामक किसान पर बाघिन ने हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, उसके बाद 19 सितंबर को अंधारवाडी में लक्ष्मीबाई दडाजे नामक महिला बाघिन ने हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मानव-वन्यजीव संघर्ष की संभावना को देखते हुए, मुख्य वन्यजीव रेंजर और प्रधान मुख्य वन संरक्षक नितिन काकोडकर ने बाघिन को बंद करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने की मंजूरी दी। उसके अनुसार दस्तों ने उसे निगरानी में रखने और उसे बेहोश करने में सफलता प्राप्त की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार दहशत फैलाने वाली इस बाघिन को वन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को जिंदा पकड़ लिया। मुख्य वन अधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के 36 घंटे के भीतर बाघिन को पकड़े जाने पर ग्रामीण राहत की सांस ले रहे हैं। इस वाघिन की पांढरकवडा के अंधारवाडी, वासरी, कोपामांडवी, कोब्बई परिसर में दहशत थी। उसने इस क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में कई हमले किए थे। बाघिन के हमले में एक व्यक्ति घायल हो गया था और एक महिला की मौत हो गई थी। बाघिन ने कई जानवरों को भी शिकार बनाया था। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in