मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 15 सितम्बर से एल एच बी रेक के साथ चलेगी
मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 15 सितम्बर से एल एच बी रेक के साथ चलेगी

मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 15 सितम्बर से एल एच बी रेक के साथ चलेगी

मुंबई, 03 सितंबर, (हि. स.)। रेल यात्रा के अनुभव को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए, पश्चिम रेलवे ने ट्रेन नम्बर 12903/04 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्वर्ण मंदिर मेल के पारम्परिक रेक को LHB रेक के साथ बदलने का फैसला किया है, जो वर्तमान में ट्रेन नम्बर 02903/ 02904 स्पेशल ट्रेन के रूप में चल रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गोल्डन टेम्पल मेल अब मुंबई सेंट्रल टर्मिनस से 15.09.2020 और अमृतसर से 17.09.2020 से पारम्परिक रेक के बजाय एलएचबी रेक के साथ चलेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास के जनरल कोच शामिल होंगे। यह रेक न केवल यात्रियों को आराम प्रदान करेगा, बल्कि उनकी बेहतर सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in