मुंबई-लखनऊ, हरिद्वार और नागपुर-अमृतसर के बीच एसी विशेष ट्रेनें चलाएगी मध्य रेल
मुंबई-लखनऊ, हरिद्वार और नागपुर-अमृतसर के बीच एसी विशेष ट्रेनें चलाएगी मध्य रेल

मुंबई-लखनऊ, हरिद्वार और नागपुर-अमृतसर के बीच एसी विशेष ट्रेनें चलाएगी मध्य रेल

मुंबई, 09 अक्टूबर, (हि. स.)। मध्य रेल दिनांक 15.10.2020 से 3 वातानुकूलित विशेष ट्रेनें चलाएगी। ये विशेष ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनों के रूप में चलेंगी। विशेष ट्रेनों को विवरण इस प्रकार है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी विशेष द्वि-साप्ताहिक : 02171 एसी द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 15.10.2020 से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन हरिद्वार पहुंचेगी। 02172 एसी द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन दिनांक 16.10.2020 से हरिद्वार से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को अगले आदेश मिलने तक छूटेगी और अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। टाइमिंग, हाल्ट और संरचना : नियमित ट्रेन नंबर 12171/12172 एलटीटी-हरिद्वार एसी एक्सप्रेस के अनुसार। लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ एसी विशेष साप्ताहिक : 02121 एसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस दिनांक 17.10.2020 से प्रत्येक शनिवार को अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन लखनऊ पहुंचेगी। 02122 एसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन दिनांक 18.10.2020 से प्रत्येक रविवार को लखनऊ से अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। टाइमिंग, हाल्ट और संरचना : नियमित ट्रेन नंबर 22121/22122 एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस के अनुसार। नागपुर-अमृतसर एसी स्पेशल साप्ताहिक : 02025 एसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन दिनांक 17.10.2020 से प्रत्येक शनिवार को नागपुर से अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन अमृतसर पहुंचेगी। 02026 एसी साप्ताहिक विशेष ट्रेन दिनांक 19.10.2020 से प्रत्येक सोमवार को अमृतसर से अगले आदेश मिलने तक चलेगी और अगले दिन नागपुर पहुंचेगी। टाइमिंग, हाल्ट और संरचना : नियमित ट्रेन नंबर 22125/22126 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस के अनुसार। आरक्षण : 02171, 02121 और 02025 एसी विशेष ट्रेनों की बुकिंग दिनांक 11.10.2020 से सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in