मुंबई-गुवाहटी तथा कामाख्या के बीच मध्य रेल की विशेष गाड़ियां
मुंबई-गुवाहटी तथा कामाख्या के बीच मध्य रेल की विशेष गाड़ियां

मुंबई-गुवाहटी तथा कामाख्या के बीच मध्य रेल की विशेष गाड़ियां

मुंबई, 15 दिसम्बर, (हि. स.)। यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए रेलवे ने मुंबई-गुवाहटी तथा कामाख्या के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति दी गई है। मध्य रेल मुंबई के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है। 1. मुंबई-गुवाहाटी विशेष गाड़ी (साप्ताहिक) : 05648 स्पेशल टे्रन दिनांक 22.12.2020 से प्रत्येक मंगलवार को 15.00 बजे गुवाहाटी से रवाना होगी और तीसरे दिन 17.50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार 05647 विशेष ट्रेन दिनांक 25.05.2020 से प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस 08.05 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 13.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इन ट्रेनों का ठाणे (केवल 05648 के लिए), कल्याण, नासिक रोड, मनमाड जंक्शन, भुसाल जंक्शन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, दिलदारनगर जंक्शन, बक्सर, डुमरांव, आरा, दानापुर, पटना जंक्शन, पटना साहिब, फतुहा, खुसरोपुर, बख्तियारपुर जंक्शन, बरह, मोकामा, हाथीदह जंक्शन, लक्कसराय जंक्शन, किऊल जं जंक्शन, बरियारपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज जंक्शन, बरवावा जंक्शन, नया फरक्का जंक्शन, मालदा टाउन, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, धौलागुरी, न्यू कूचबिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोंगईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया जानपुर रोड, रंगिया जंक्शन, कामाख्या जं. पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1, एसी -2 टीयर, 5, एसी -3 टीयर, 13 स्लीपर क्लास, 4 सेकंड क्लास सीटिंग और एक पेंट्री कार की संरचना की गई है। 2. मुंबई-कामाख्या सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (साप्ताहिक) : 02256 स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.2020 से प्रत्येक शनिवार को 18.00 बजे कामाख्या से रवाना होगी और तीसरे दिन 21.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार 02255 विशेष टे्रन दिनांक 29.12.2020 से प्रत्येक मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 13.15 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन 15.25 बजे कामाख्या पहुंचेगी। इन ट्रेनों को कल्याण, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, अकोला जंक्शन, नागपुर, गोंदिया, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खडग़पुर, दनकुनी, बर्धमान, बोलपुर शांतिनिकेतन, रामपुर टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, हसीमारा, अलीपुरद्वार जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव स्टेशनों पर हॉल्ट दिया गया है। इन ट्रेनों में 1 एसी -2 टीयर, 5 एसी -3 टीयर, 10 स्लीपर क्लास, 3 द्वितीय श्रेणी की सीटिंग और एक पेंट्री कार की संरचना की गई है। आरक्षण : विशेष ट्रेन संख्या. 02255 और 05647 लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर दिनांक 16.12.2020 को आरंभ होगी। इन विशेष ट्रेनों के हाल्ट की विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in