महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की घटिया खेप की आपूर्ति
महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की घटिया खेप की आपूर्ति

महाराष्ट्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की घटिया खेप की आपूर्ति

मुंबई, 23 सितंबर (हि.स.)। कोरोना के मरीजों के उपचार से जुड़ी दवा रेमडेसिविर का एक खेप घटिया पाई गई है। महाराष्ट्र सरकार ने उसे वापस कर दिया है। यह जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक रेमडेसिविर दवा की एक खेप घटिया पाई गई और उसे वापस कर दिया गया है। हालांकि आपूर्ति में अल्पकालिक कमी पैदा हो गई। रेमडेसिविर की कमी को लेकर चिंताएं दूर करने के लिए दवा कंपनियों से बात की गई है और कोरोना मरीजों के लिए दवा की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। टोपे के अनुसार राज्य के सभी जिलाधिकारियो को अपनी जरूरत के हिसाब से दवा (रेमडेसिविर) का आर्डर करने को निर्देश दिया गया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने लोगों के उपचार के लिए निजी तौर पर रेमडेसिविर की एक हजार इंजेक्शन का इंतजाम करने का आश्वासन दिया है। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,72,410 मरीजों उपचार चल रहा है। राज्य में इस बीमारी के अब तक 12,42,770 मामले सामने आ चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in