महाराष्ट्र में कल से सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुली रहेंगी दुकानें और बाजार
महाराष्ट्र में कल से सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुली रहेंगी दुकानें और बाजार

महाराष्ट्र में कल से सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुली रहेंगी दुकानें और बाजार

मुंबई, 08 जुलाई (हि. स.)। महाराष्ट्र सरकार ने भीड़ को नियंत्रित करने और कम करने के लिए राज्य में दुकानों और बाजारों को खुला रखने का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। राज्य में कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में दुकानें सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुली रहेंगी। यह निर्णय गुरुवार नौ जुलाई से लागू होगा। मिशन स्टार्ट अगेन फेज पांच के तहत बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किया गया। मुंबई मनपा क्षेत्र, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद, मालेगांव, नासिक, धुले, जलगांव, अकोला, अमरावती और नागपुर में, मिशन स्टार्ट अगेन फेज दो में, बाजार के साथ-साथ गैर जरूरी दुकानें पी वन - पी टू के आधार पर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक खुली रखने की अनुमति दी गई थी। अब दुकानों पर होनेवाली भीड़ को नियंत्रित करने और कम करने के लिए दुकानें खुली रखने का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है। इन मनपा क्षेत्रों में कंटेनमेंट ज़ोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों के बाजारों की सप्ताह में सात दिन अनुमति दी जा रही है। दुकानों को पी वन - पी टू आधार पर अनुमति दी गई है। राज्य के बाकी हिस्सों में बाजार और दुकानों को सप्ताह में सात दिन सुबह नौ से शाम सात बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गई है। हालांकि सामाजिक दूरी व नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। यदि नियमों का पालन नहीं किया गया और भीड़ हुई तो प्रशासन दुकानों या बाजारों को बंद करा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in