मध्य रेल : स्वच्छता पखवाड़े के छठे दिन 'स्वच्छ रेलगाड़ी' की संकल्पना
मध्य रेल : स्वच्छता पखवाड़े के छठे दिन 'स्वच्छ रेलगाड़ी' की संकल्पना

मध्य रेल : स्वच्छता पखवाड़े के छठे दिन 'स्वच्छ रेलगाड़ी' की संकल्पना

मुंबई, 21 सितंबर, (हि. स.)। मध्य रेल पर दिनांक 16.9.2020 से 30.9.2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है इसी कड़ी में छठवां दिवस 'स्वच्छ रेलगाड़ी' की संकल्पना पर मनाया गया। मध्य रेल के सभी मंडलों ने कोविड -19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्टेशनों और शेडों में ट्रेनों की गहन सफाई पर ध्यान केंद्रित किया। शौचालयों की साफ-सफाई के साथ-साथ गाडिय़ों में डस्टबिन की उपलब्धता और उसमें कूड़ा निस्तारण भी सुनिश्चित किया है। मुंबई मंडल : छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में गाडिय़ों की गहन सफाई की गई, मुख्य रूप से शौचालयों और स्वच्छता की जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ट्रेनों का निरीक्षण किया गया। लोकमान्य तिलक टर्मिनस में परिचालन और विशेष ट्रेनों की सफाई भी की गई। सफाई कर्मचारियों को खिड़कियों की गहन सफाई और कांच के शीशों की सफाई पर भी ध्यान देने का निर्देश दिया गया। इसके बाद पूरी ट्रेन की सफाई की गई। पुणे मंडल : पुणे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 01249 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस की सघन सफाई की गई। यह गतिविधियां पूरे कोच के साथ-साथ शौचालयों और वाश बेसिन की सफाई पर फोकस की गई हैं। बाद में कोच की साफ सफाई की गई। नागपुर मंडल : नागपुर मंडल में स्वछता पखवारा 2020 के छठवें दिन स्टेशनों एक्शन प्लान के अनुरूप, कोविड 19 के लिए उचित सावधानी बरतते हुए शौचालयों की सफाई और कचरा निपटान पर विशेष ध्यान देने वाली गाडिय़ों की गहन सफाई की गई। नागपुर में अधिकारियों और पर्यवेक्षकों द्वारा एक साथ निरीक्षण की गई गाडिय़ों की अच्छी तरह से सफाई की गई। निरीक्षण के बाद सभी गाडिय़ों की साफ-सफाई की गयी। सोलापुर मंडल : सोलापुर मंडल के दौंड स्टेशन पर स्वच्छ्ता पखवारा की स्वच्छ रेलगाड़ी की संकल्पना पर कर्नाटक एक्सप्रेस की सफाई और स्वच्छता को प्रभावी ढंग से चलाया गया। कलबुरगि पर वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की सफाई की गई। भुसावल मंडल : 02110 मनमाड - मुंबई विशेष एक्सप्रेस गाड़ी को सफाई कर्मचारियों द्वारा शौचालय और वॉश बेसिन को पूरी तरह से साफ किया गया और पूरी ट्रेन को साफ किया गया। ट्रेन नंबर 02833 की भुसावल स्टेशन पर अच्छी तरह से साफ सफाई की गई। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in