मध्य रेल : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पनवेल और गोरखपुर के बीच विशेष गाड़ी
मध्य रेल : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पनवेल और गोरखपुर के बीच विशेष गाड़ी

मध्य रेल : लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पनवेल और गोरखपुर के बीच विशेष गाड़ी

मुंबई, 25 सितंबर, (हि. स.)। रेलवे ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस / पनवेल और गोरखपुर के बीच दिनांक 28.9.2020 से अगले आदेश तक के लिए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये विशेष ट्रेने पूरी तरह से आरक्षित हैं। विवरण इस प्रकार हैं। 1) एलटीटी-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी : 05063 विशेष ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार को दिनांक 28.9.2020 बजे से अगले आदेश मिलने तक 05.30 बजे छूटेगी और अगले दिन 16.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 05064 विशेष ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को दिनांक 29.9.2020 से अगले आदेश मिलने तक 17.50 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। हाल्ट : स्टॉपेज नियमित ट्रेन नंबर 15063/15064 के समान होंगे। संरचना : 1 एसी -2 टीयर, 3 एसी -3 टीयर, 9 स्लीपर क्लास, 10 सेकंड क्लास सीटिंग आरक्षित कोच। 2) पनवेल-गोरखपुर विशेष गाड़ी (सप्ताह में 4 दिन) : 05065 विशेष ट्रेन गोरखपुर से दिनांक 29.9.2020 से अगले आदेश मिलने तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को 05.30 बजे छूटेगी और अगले दिन 16.20 बजे पनवेल पहुंचेगी। 05066 विशेष ट्रेन एलटीटी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को दिनांक 30.09.2020 से अगले आदेश मिलने तक 17.50 बजे छूटेगी और तीसरे दिन 04.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। हाल्ट : स्टॉपेज नियमित ट्रेन नंबर 15065/15066 के समान होंगे। संरचना : 1 एसी -2 टीयर, 3 एसी -3 टीयर, 9 स्लीपर क्लास, 10 सेकंड क्लास सीटिंग आरक्षित कोच। आरक्षण : 05064/05066 विशेष ट्रेनों की बुकिंग दिनांक 27.09.2020 से सभी आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in